
Virat ने दी महँगी कार तो Dhoni ने दिया अपने जिगर का टुकड़ा, KL Rahul की शादी में हुई महंगे गिफ्टों की बारिश। केएल राहुल और आथिया शेट्ठी अब एक दूसरे के हो चुके हैं. 23 जनवरी को दोनों की शादी हुई. शादी में मेहमानों का तो तांता लगा ही लेकिन उसके बाद गिफ्ट भी खूब मिले.
ये भी पढ़े- लक्ज़री लुक के साथ लांच होगी Tata की न्यू Blackbird, जबरदस्त फीचर्स और माइलेज में देगी Creta को कड़ी टक्कर, देखे इसका कूपे स्टाइल
विराट कोहली और MS धोनी ने दिया KL Rahul को सबसे महंगा गिफ्ट
क्रिकेट में बिजी होने के चलते टीम इंडिया साथी खिलाड़ी तो केएल राहुल की शादी में नहीं पहुंच सके. लेकिन विराट कोहली का गिफ्ट उन्हें जरूर मिला. और सिर्फ विराट ही क्यों पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने भी केएल राहुल को शादी का बेमिसाल तोहफा दिया.

Virat ने दी महँगी कार तो Dhoni ने दिया अपने जिगर का टुकड़ा, KL Rahul की शादी में हुई महंगे गिफ्टों की बारिश
धोनी-विराट ने राहुल की शादी में क्या गिफ्ट दिया आइये जानते है
अब सवाल है कि धोनी-विराट के तोहफे में क्या दिया? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धोनी और विराट दोनों ने अपनी अपनी पसंद की चीजें केएल राहुल और उनकी पत्नी आथिया शेट्ठी को गिफ्ट की.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली ने KL Rahul को तोहफे में 2.17 करोड़ की BMW कार गिफ्ट की

ऐसी रिपोर्ट है कि विराट कोहली ने क्रिकेट और फिल्म के मेल से बनी राहुल और आथिया की जोड़ी को तोहफे में BMW कार गिफ्ट की है. कार की कीमत करीब 2.17 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़े- ऐसे रेलवे स्टेशनो के नाम जिनका नाम सुन लोगो को आने लग जाती है हंसी, देखे ऐसे रेलवे स्टेशनो के नाम
Virat ने दी महँगी कार तो Dhoni ने दिया अपने जिगर का टुकड़ा, KL Rahul की शादी में हुई महंगे गिफ्टों की बारिश
महेंद्र सिंह धोनी ने राहुल को उनकी शादी के गिफ्ट के तौर पर अपने जिगर का टुकड़ा गिफ्ट किया

केएल राहुल और आथिया शेट्ठी की शादी में महेंद्र सिंह धोनी भी पहुंचे. उन्होंने शादी में अपनी मौजूदगी दर्ज कराकर नए कपल को अपना आशीर्वाद तो दिया ही. इसके अलावा गिफ्ट में अपने जिगर का टुकड़ा मतलब अपनी सबसे पसंदीदा चीज दी. दुनिया जानती और मानती है धोनी को बाइक पसंद है. और, उन्होंने राहुल को भी कावासाकी निंजा बाइक दी. मार्केट वैल्यू के मुताबिक इस बाइक की कीमत करीब 80 लाख रुपये है.