शाहरुख खान की पठान 5.56 लाख टिकट एडवांस में बुक करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है। ये टिकट केवल पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपोलिस जैसे नेशनल चेन मल्टीप्लेक्स के लिए हैं। हालांकि हिंदी डब वर्जन में ‘बाहुबली 2’ टॉप पर है। ‘बाहुबली 2’ की प्री-बुकिंग कराने पर 6.50 लाख बिके थे। जबकि ‘केजीएफ 2’ के टिकट 5.15 लाख में प्री-बुक किए गए थे।
‘पठान’ का बजट 250 करोड़ है।
आपको बता दें कि ‘पठान’ यशराज फिल्म्स की एक बड़े बजट की फिल्म है। यह फिल्म 250 करोड़ में बनी थी। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि शाहरुख ने इस फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। जबकि दीपिका पादुकोण को फिल्म के लिए 15 करोड़ और जॉन अब्राहम को 20 करोड़ मिले थे। वहीं, सलमान खान का एक कैमियो है। मेकर्स ने सलमान को बड़ी रकम का ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने लेने से इनकार कर दिया।