Pooja Sihag: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 से भारत के लिए एक और अच्छी खबर है. दरअसल, भारतीय महिला पहलवान पूजा सिहाग ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. उन्होंने फ्रीस्टाइल 76 किलो वर्ग में ऑस्ट्रेलिया की नाओमी डी ब्रुईन को 11-0 से हराया. इस तरह कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के 9वें दिन भारतीय पहलवानों का बोलबाला रहा. वहीं, इससे पहले भारतीय पहलवान नवीन कुमार ने फ्रीस्टाइल 74 किलो वर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया.
नवीन कुमार ने पाकिस्तान के मुहम्मद शरीफ ताहिर को हराया
भारतीय पहलवान नवीन कुमार ने पाकिस्तान के मुहम्मद शरीफ ताहिर को 9-0 से हराया. भारत कुश्ती में अब तक 6 गोल्ड मेडल जीत चुका है. इससे पहले भारत के पहलवान रवि दहिया ने गोल्ड मेडल जीता. दरअसल, वह पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा ले रहे हैं. भारत के स्टार पहलवान रवि कुमार दहिया ने पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों मे मेडल जीता है. उनका पहला मेडल ही गोल्ड है. रवि ने फ्रीस्टाइल 57 किलो वर्ग के फाइनल में नाइजीरिया के एबिकेवेनिमो विल्सन को 10-0 से हराया.
Source: Click here