Sapna Choudhary: सपना चौधरी के ठुमके देख उछल पड़ी ऑडियंस, जवान तो जवान बूड़ो ने भी खोया आपा देखें वायरल वीडियो हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को इंडस्ट्री में पूरे 15 साल हो चुके है। अपने शुरूआती दौर में हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का लुक काफी अलग था। पुराने लुक में सपना चौधरी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें डांसर का डांस देख 60 साल का बुढ़ा भी ऐसी हरकत करने लगा।
यह भी पढ़े :- बॉलीवुड के मशहूर खलनायक शक्ति कपूर की बेटी श्रध्दा जल्द बंधेंगी शादी के बंधन में, इस अनजान शक्श के साथ रचायेंगी शादी
Sapna Choudhary dance Video: सपना चौधरी के ठुमके देख उछल पड़ी ऑडियंस, जवान तो जवान बूड़ो ने भी खोया आपा देखें वायरल वीडियो अगर आज हरियाणा का नाम लें तो सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का जिक्र खुद ब खुद जुबां पर आ जाता है. इंडस्ट्री में सपना को 15 साल हो चुके हैं और आज भी वो थमी नहीं हैं बल्कि उनका जलवा आज भी उसी तरह बरकरार है. कुछ बदला है तो वो है उनका लुक और अंदाज. सालों पुरानी उनकी वीडियो को देखें तो उन्हें एक नजर में पहचानना भी मुश्किल हो जाता है. हाल ही में हमें उनका एक ऐसा ही वीडियो देखने को मिला जिसमें सपना बिल्कुल भी पहचान में नहीं आ रही हैं.

जब ‘हुस्न हरियाणे का’ पर सपना चौधरी ने किया जोरदार डांस
इस वीडियो को देखकर ये साफ है कि ये उस दौर का है जब सपना ने करियर का आगाज ही किया था वो हरियाणवी इंडस्ट्री में नई थीं और तब उनके म्यूजिक वीडियो रिलीज नहीं हुआ करते थे बल्कि वो सिर्फ स्टेज पर ही डांस करती थीं. इसी दौरान गाने ‘हुस्न हरियाणे का’ पर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने सादा सा सूट सलवार पहन डांस किया था वो भी ऐसा कि जवान तो जवान बल्कि बूढ़े भी देखकर अपना आपा खो बैठे थे. इस स्टेज शो में कोई सपना को निहारता नजर आया तो कोई 60 साल से भी ऊपर का बुजुर्ग उन पर नोट बरसाते दिखा था.
यह भी पढ़े :- गन्दा वीडियो लीक होने के बाद पहली बार Anjali Arora ने बताया अपना हाल कहाँ ट्रॉल्लिंग की वजह से हूँ डिप्रेशन में

सपना चौधरी डांसर नहीं सिंगर बनना चाहती थी बड़ी दिलचस्प हैं कहानी
भले ही आज सपना चौधरी (Sapna Choudhary) बेहतरीन हरियाणवी डांसर हो जिनके स्टेज शो ही नहीं बल्कि म्यूजिक वीडियो भी खूब धूम मचाए हुए हैं लेकिन असल में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) डांसर नहीं बनना चाहती थीं बल्कि वो तो सिंगर बनने का सपना लेकर इंडस्ट्री में आई थी. उस वक्त स्टेज शो में मौजूद रहा करती थीं. एक बार जब स्टेज पर परफॉर्मर नहीं आईं तो उन्हें स्टेज पर भेज दिया गया. तब उन्होंने ऐसा जबरदस्त डांस किया कि बस देखते ही देखते सपना के नाम की धूम हर जगह मच गई.
नोट :- सपना चौधरी के शानदार डांस देखने के लिए youtube पर सपना चौधरी के ऑफिसियल चैनल खोले