Rohit Sharma injured: इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार 10 नवंबर को खेले जाने वाले सेमीफाइनल मैच से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है. के कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं. शर्मा को कलाई में चोट लगी है.
को लगा तगड़ा झटका
दरअसल, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले नेट्स में बैटिंग प्रैक्टिस दौरान कलाई में चोट लग गई. रोहित शर्मा को दाहिने हाथ कलाई पर चोट है. अभी रोहित शर्मा ने फिर प्रैक्टिस शुरू कर है. शर्मा की चोट कितनी गंभीर है, नहीं लगाया जा सकता.
की कलाई में लगी गेंद, प्रैक्टिस छोड़ी | #Break #T20WorldCup #TeamIndia #RohitSharma @avasthiaditi @kiri_chopra pic.twitter.com/QmPvQCOLRk
— Zee News (@ZeeNews) Nov 8, 2022
के बाद तुरंत रोक दी प्रैक्टिस
में चोट लगने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने तुरंत बल्लेबाजी प्रैक्टिस रोक दी थी. क्रिकेट फैंस ये दुआ करेंगे कि कप्तान रोहित शर्मा की ये ज्यादा गंभीर हो, इंग्लैंड के ये टीम इंडिया के बड़ा झटका साबित हो सकता है.
के बल्ले से पांच मैचों में 89 रन निकले
रोहित शर्मा की चोट हुई तो टीम इंडिया लिए सबसे झटका , कप्तानी और बल्लेबाजी में ‘हिटमैन’ का कोई सानी नहीं हैं. मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से पांच मैचों में 89 रन निकले हैं.
(किरण )