अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने अपने को-एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ पुराने दिनों की यादों को ताजा किया है. दोनों ने ‘कहो न प्यार है’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. एक्ट्रेस ने जो अनदेखी तस्वीर साझा की है, उसे उनकी पहली फिल्म के शूट शुरू होने से पहले क्लिक किया गया था.
अमीषा और ऋतिक रोशन तस्वीर में, मुंबई में अपने घर पर कैमरे के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं. ऋतिक जींस के साथ नीली टी-शर्ट में आसानी से पहचान में नहीं आ रहे हैं. वे अमीषा के बगल में घुटनों के बल खड़े हैं, जिन्होंने एक कुर्सी पर बैठकर पोज दिया था. अमीषा ने फोटो के साथ दिए कैप्शन में लिखा है, ‘जैसा कि मैंने वादा किया था. थ्रोबैक फोटोज और वीडियो शेयर करने के लिए लाखों लोगों ने अनुरोध किया था, इसलिए मैं वीकेंड पर ऐसा कर रही हूं. एक और दुर्लभ तस्वीर.’
(फोटो साभार: [email protected])
अमीषा पटेल के घर की है तस्वीर
अमीषा ने आगे कहा, ‘जिस घर में मैं साउथ मुंबई में पली-बढ़ी हूं, वहां ‘कहो न प्यार है’ की शूटिंग शुरू होने से पहले हम दोनों के परिवार साथ में जश्न मना रहे थे. हमने इस तस्वीर के कुछ दिनों बाद, फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी.’ अमीषा की तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए, एक फैन ने लिखा, ‘लीजेंड!!’ दूसरे फैन ने लिखा, ‘अच्छे पुराने दिन.’
‘कहो न प्यार है’ की रिलीज को हुए 20 साल
राकेश रोशन द्वारा निर्देशित ‘कहो न प्यार है’ एक लोकप्रिय फिल्म है, जिसने ऋतिक और अमीषा को बॉलीवुड में लॉन्च किया था. फिल्म के 20 साल पूरे होने पर, ऋतिक ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया था, ‘ऐसा लगता है कि कुछ हफ्ते पहले की ही बात है. मैं अब भी लगभग वैसा ही महसूस करता हूं, जैसा एक एक्टर के तौर पर पहले दिन किया था.’
‘फाइटर’ में दीपिका पादुकोण के साथ आएंगे नजर
वे आगे कहते हैं, ‘ फिल्म ‘कहो न प्यार है’ से लेकर ‘वॉर’ तक, इतने सालों में दर्शकों का जो मुझे प्यार मिला, उसके लिए मैं वाकई में आभारी हूं. बेहद शानदार जर्नी रही है. मैं परफॉर्म करते समय बेकार की चीजों को लेकर बेहद सचेत था. अब, मैं ज्यादा सहज हूं. यह मुझमें झलकता है. एक व्यक्ति के रूप में, मैं खुद के साथ ज्यादा सहज हूं.’ ऋतिक अगली बार ‘विक्रम वेधा’ में एक्टर सैफ अली खान के साथ नजर आएंगे. उनके पास दीपिका पादुकोण के साथ ‘फाइटर’ भी है. एक्टर को आखिरी बार ‘टाइगर श्रॉफ’ के साथ ‘वॉर’ में देखा गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ameesha Patel, Hrithik Roshan
FIRST PUBLISHED : August 06, 2022, 19:52 IST
Source: News18.com”>Click here